Chaibasa News : नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फरार युवक गिरफ्तार, जेल

जोड़ा: वीडियो वायरल की धमकी देकर एक साल तक किया रेप

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:55 PM
an image

बड़बिल.क्योंझर जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत एक नगर में एक नाबालिग (16) को गर्भवती करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने जोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद जोड़ा पुलिस ने फरारी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार शाम को जेल भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश पात्रो (30) ने वर्ष 2024 शिवरात्रि की रात नाबालिग को बहला-फुसला कर निकटतम बंद आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर दुष्कर्म किया था. आरोपी ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग की अश्लील वीडियो भी बनायी. इसके बाद आरोपी लगातार एक साल तक उसी वीडियो को दिखा कर वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म किया.

शरीर में परिवर्तन दिखने पर परिजनों ने करायी जांच

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म के बाद अचानक लड़की की तबीयत और शारीरिक परिवर्तन होने से परिवार के लोगों को संदेह हुआ. जब नाबालिग की अस्पताल में जांच करायी, तो पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है. पीड़िता की मां के शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद जोड़ा पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर पॉस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version