मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना के दीकूपोंगा गांव निवासी टुपरा होनहागा को हथियारबंद नक्सलियों ने घर से अगवा कर गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक राजनीतिक दल का प्रखंड सदस्य था. बताया जाता है कि टुपरा होनहागा कुछ माह पूर्व नक्सली कनेक्शन के मामले में जेल से बाहर आया था. वह एक राजनीतिक दल का प्रखंड सदस्य भी था. नक्सलियों ने टूपरा की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है. इस संबंध में पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें