Chaibasa News : विरोध का अनोखा तरीका, सड़क पर रोप दिया धान

चक्रधरपुर : केरा से कराइकेला जाने वाली सड़क की बदहाली के खिलाफ नाराजगी

By ATUL PATHAK | July 29, 2025 11:53 PM
an image

बंदगांव. केरा से कराइकेला जाने वाली सड़क की बदहाली से नाराज स्थानीय लोगों और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कीचड़ भरी सड़क पर धान रोप दिया. यह जिले की प्रमुख सड़कों में शामिल है. केरा मंदिर तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है. वर्षों से सड़क की हालत खराब है. हर साल बरसात में सड़क कीचड़ से भर जाती है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अजय कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश महतो, राजेंद्र मेलगांडी, संजय महतो, कुलदीप महतो, अनिल महतो, घासिया, शंकर लोहार, मांहगीलाल मेलगांडी, वनविहारी, शिवचरण, अमित महतो, सहदेव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए.

10 दिनों में निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा:

‘इसी मार्ग से रांची जाते हैं मंत्री, विधायक व सांसद’:

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया राजेन्द्र मेलगांडी ने कहा कि यह सड़क एनएच-75 से सटी है. इसके बावजूद किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है. मंत्री, विधायक और सांसद इसी मार्ग से रांची तक सफर करते हैं, फिर भी सड़क उपेक्षा का शिकार है. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय महतो ने डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

प्रभावित गांव :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version