बंदगांव. केरा से कराइकेला जाने वाली सड़क की बदहाली से नाराज स्थानीय लोगों और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कीचड़ भरी सड़क पर धान रोप दिया. यह जिले की प्रमुख सड़कों में शामिल है. केरा मंदिर तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है. वर्षों से सड़क की हालत खराब है. हर साल बरसात में सड़क कीचड़ से भर जाती है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अजय कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश महतो, राजेंद्र मेलगांडी, संजय महतो, कुलदीप महतो, अनिल महतो, घासिया, शंकर लोहार, मांहगीलाल मेलगांडी, वनविहारी, शिवचरण, अमित महतो, सहदेव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें