Chaibasa News: बिना सहमति बाइपास निर्माण पर भड़के ग्रामीण

विलकिंसन नियमों की अनदेखी पर खूंटकटी रैयतों की चेतावनी, कहा- ग्रामसभा की मंजूरी जरूरी

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 7, 2025 12:33 AM
an image

चाईबासा.खूंटकटी रैयत रक्षा समिति की बैठक रविवार को डोंकासाई और गितिलपी मौजा में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बलभद्र सवैंया ने की. उन्होंने प्रस्तावित एनएच-75ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोल्हान क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य को लागू करने से पहले गांव के मुंडा और ग्रामीणों की सहमति लेना विलकिंसन रूल्स के तहत आवश्यक है

पुरखों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे : कालुंडिया

समिति के पदाधिकारी केदारनाथ कालुंडिया ने कहा कि कोल्हान की जल, जंगल और जमीन आदिवासी और मूलवासियों की धरोहर है, जिसे उनके पूर्वजों ने मेहनत और बलिदान से संजोया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यह भूमि हमें दान में नहीं मिली है, बल्कि यह हमारे पुरखों की तपस्या और त्याग की पहचान है. हम उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मुंडा गुरुचरण देवगम, दीपु सवैंया, सोहेल देवगम, रघुनाथ सवैंया, योगेश देवगम, सहित 60 से अधिक गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. महिलाओं की भी भागीदारी देखी गयी, जिसमें मीनाक्षी देवगम, सरिता देवगम, लक्ष्मी सवैंया, शांति सवैंया, समेत कई महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version