जगन्नाथपुर.
आदिवासी किसान-मजदूर पार्टी के बैनर तले जगन्नाथपुर प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया. यहां मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने नेतृत्व किया. ग्रामीणों ने आधार कार्ड, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाओं की खराब स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया. इसके पूर्व जगन्नाथपुर हाई स्कूल से जुलूस निकाला गया, जो मालाटोला, शिव मंदिर और मुख्य चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. वहां ग्रामीणों ने धरना पर बैठकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए चाईबासा, झींकपानी और ओडिशा के चंपुआ तक जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद काम समय पर नहीं हो पाता है. महीनों भटकना पड़ता है. आधार अपडेट नहीं होने के कारण लगभग 70% लाभुकों की पेंशन बंद हो गयी है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण बच्चों का स्कूलों में नामांकन रुक गया है. मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने से विधिक प्रक्रिया बाधित हो रही है.
बीडीओ का पुतला फूंका: ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में आधार अपडेट की सुविधा प्रखंड में थी. इसे बंद कर दिया गया. किसानों ने लैंपस में समय पर खाद-बीज नहीं मिलने से रोष जताया. प्रदर्शनकारियों ने जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मांगपत्र की प्रतिलिपि राज्य के मुख्य सचिव रांची व उपायुक्त को भेजी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन