जैंतगढ़. चंपुआ प्रखंड मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार के दौरान कोटरीपोसी पंचायत के चार गांवों के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुरुषोत्तमपुर, कूदापी, कोटरीपोसी और नायकपुर गांवों को चंपुआ थाना क्षेत्र में शामिल करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि कोटरीपोसी पंचायत की भौगोलिक स्थिति जटिल है. यह पंचायत चंपुआ प्रखंड अंतर्गत आती है, लेकिन इसके अधिकतर गांव जोड़ा थाना क्षेत्र में शामिल हैं. जबकि व्यावहारिक रूप से इन गांवों का सीधा संबंध चंपुआ से है.
संबंधित खबर
और खबरें