2022 में आकाशवाणी, चाईबासा से रिटायरमेंट के बाद समाज सेवा को समर्पित कर दिया जीवन
By AKASH | May 30, 2025 11:11 PM
चाईबासा.
आकाशवाणी चाईबासा में ‘हो अखाड़ा’ कार्यक्रम की उद्घोषक रहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मृगीलिंडी गांव निवासी बिमला हेम्ब्रम सेवानिवृत्ति के बाद समाज को शिक्षा के माध्यम से सुमार्ग दिखा रही हैं. वह आकाशवाणी में अपने कार्यक्रम से समाज को खेती-गृहस्थी की बारीकियां बताती थीं. सन 2022 में सेवानिवृत्त हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .