चाईबासा.
भाजपा कार्यालय में वक्फ संशोधन विधेयक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मजहर हुसैन ने की. प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने वक्फ संशोधन की विशेषताओं को बताया. उन्होंने कहा कि इस संशोधन से अंत्योदय जीवन जीने वाले मुस्लिम परिवार को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व कर रहा है. वहीं विपक्ष के पेट में दर्द हो रही है. मुस्लिम समाज सच्चाई को जान गया है. भाजपा के प्रति मुस्लिम समाज का विश्वास बढ़ रहा है. इसका दूरगामी परिणाम समाज को भी दिखेगा. समाज को एक नई दिशा मिलेगी. प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए मुस्लिम समुदाय ने अपनी जमीन वक्फ की दी थी. उसका दुरुपयोग किया जा रहा था. मूल उद्देश्य से भटककर व्यावसायिक हितों के लिए किया जा रहा था. माफिया वर्ग इन संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठा है. श्री साह ने कहा कि अब वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट किया जाएगा. इससे गड़बड़ियों की पहचान हो सकेगी. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे कांग्रेस के बहकावे में न आयें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन