Chaibasa News : 12 महीने से जलापूर्ति योजना ठप, 2300 परिवारों पर जल संकट
मझगांव में पानी की किल्लत, ग्रामीणों की शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 23, 2025 12:22 AM
मझगांव.मझगांव प्रखंड की ग्रामीण जलापूर्ति योजना बीते 12 महीनों से बंद है, जिससे बलियापोसी, पडसा और मझगांव पंचायतों के दर्जनों गांवों में लगभग 2300 परिवार जल संकट का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों को मार्च माह में ही पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.
निरीक्षण के बावजूद कोई समाधान नहीं
22 मार्च को जिला उपायुक्त, स्थानीय विधायक एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों ने जलापूर्ति योजना का औचक निरीक्षण किया था. उपायुक्त को इस योजना की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिसके कारण जिला उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और जांच टीम गठित करने की बात कही थी.
15-20 दिन बाद ही जलापूर्ति ठप
हर साल दोहराई जाती है समस्या
इस योजना के शुरू होने के बाद से ही हर वर्ष मार्च से जून-जुलाई तक जलापूर्ति बाधित रहती है. ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की और विभाग ने आश्वासन दिया था कि नदी में पानी स्टोरेज के लिए डैम बनाया जाएगा, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई.
कर्मियों ने पानी की कमी को बताया कारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .