चाईबासा.शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना की लागत तो 36 करोड़ से बढ़कर 54 करोड़ रुपये हो गयी. लेकिन अब तक लोगों को नियमित जलापूर्ति नहीं मिल सकी है. भीषण गर्मी में भी कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी हुई है, जिससे लोगों में असंतोष है. योजना के अंतर्गत अब तक तीन अलग-अलग संवेदकों को कार्य दिया गया, बावजूद इसके गौशाला क्षेत्र और रेलवे कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में योजना की पहुंच नहीं हो सकी है. विभाग का दावा है कि वह सभी घरों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर संकल्पित है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें