Chaibasa News : शहर की ठप पड़ी जलापूर्ति योजना दो दिनों में चालू होगी, खराब नलकूपों की शीघ्र मरम्मत

शहर की ठप पड़ी जलापूर्ति योजना दो दिनों में चालू होगी, खराब नलकूपों की शीघ्र मरम्मत

By ATUL PATHAK | May 21, 2025 11:10 PM
an image

मनोहरपुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पेयजल का मुद्दा छाया रहा. बताया गया कि शहर की ठप पड़ी जलापूर्ति योजना को लेकर विधायक निधि से नया मोटर आ गया है. नया मोटर लगाते हुए अगले दो दिनों में जलापूर्ति चालू करने संबंधी रणनीति बनायी गयी. वहीं सलाई, दोदारी में अवस्थित जलापूर्ति योजना को भी जल्द चालू करने को लेकर विद्युत विभाग से रायशुमारी की गयी. वहां मोटर का कनेक्शन जोड़कर जल्द चालू करने की बात कही गयी. प्रखंड में खराब पड़े नलकूपों को भी दुरुस्त करने पर चर्चा हुई. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय घोलटकर ने बकरी, जोड़ा बैल, ब्रायलर मुर्गी आदि 90 फीसदी सब्सिडी के तहत मिलने की बात भी बतायी. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में बताया कि वाहन, दुकान खोलने आदि पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया. बिजली विभाग से संतोष कुमार ने विभागीय नंबर साझा करते हुए कहा कि आंधी – पानी से बिजली के तार टूटने पर सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ शक्ति कुंज ने विकास योजनाओं के बारे में बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version