चाईबासा.रंगों के त्योहार होली को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में पूरा मौसम होलियाना हो गया है. होली को लेकर बाजार की दुकानें रंग व पिचकारियों से सज गयी हैं. रंग-बिरंगे मुखौटे, नये मॉडल की पिचकारी, अबीर-गुलाल, रंग के अलावा विभिन्न तरह के फूलों से निर्मित हर्बल अबीर गुलाल की दुकानें सजी हैं. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सामान की खरीदारी करते देखे गये.
संबंधित खबर
और खबरें