चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनी पश्चिमी सिंहभूम की टीम को जिला क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मौके पर कोल्हान प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुलिस उप महानिरीक्षक ने जिला क्रिकेट संघ की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इन बच्चों में से कोई झारखंड व भारत का नाम रौशन कर जिला क्रिकेट का मान बढ़ाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें