नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थानांतर्गत कातिकोड़ा निवासी रतना कैरम की पत्नी संगीता कैरम (39) की गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. महिला भुंईया टोला स्थित खेत में रोपनी के बाद कातिकोड़ा बड़ा टोला में अपने घर लौट रही थी. वह चांदनी चौक में पहुंची थी. इसी दौरान अचानक आसमानी आफत की चपेट में आ गयी. वह झुलस गयी. इसकी सूचना नोवामुंडी थाना पुलिस को दी गयी. महिला सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी ने गायल को टाटा स्टील की एम्बुलेंस से टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती कराया. वहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. खेत में रोपनी का काम दर्जन भर महिलाएं कर रही थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें