Chaibasa News : कैंसर से बचाव को तंबाकू, शराब व फास्ट फूड छोड़ें : सीएस

चाईबासा : सदर अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:49 PM
an image

चाईबासा.सदर अस्पताल चाईबासा के ओपीडी परिसर में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने किया. सीएस डॉ माझी ने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे दुनियाभर में कई लोग पीड़ित हैं. तंबाकू, शराब, अनहेल्दी खाना, व्यायाम में कमी, वायु प्रदूषण जैसे कई कारण कैंसर को जन्म लेने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए हर साल चार फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है. कम उम्र से ही सभी लोगों को कैंसर से बचाव को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है. इसके साथ शरीर में परिवर्तन या लक्षण दिखने पर इसकी जांच जरूर करायेंं.

प्रत्येक चार व्यक्तियों में एक कैंसर से पीड़ित : डॉ मिंज

एसीएमओ डॉ भारती मिंज ने कहा कि प्रत्येक चार व्यक्तियों में एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हैं. यह हमारे गलत खानपान का नतीजा है. आजकल ज्यादातर लोग फास्ट फूड खा रहे हैं जो कैंसर को आमंत्रित करते हैं. हमें फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए. गैर संचारी रोग के नोड्ल पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने कहा कि सुदूर इलाके के ग्रामीण भी अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपना जांच करा सकते हैं.

90 प्रतिशत लोग मुंह के कैंसर से पीड़ित : डॉ सुष्मिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version