चाईबासा.तांतनगर ओपी अंतर्गत चिरची गांव निवासी सूरज बारी (30) ने शुक्रवार सुबह अपने घर में दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. अस्पताल में चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव पुलिस को सौंप दिया. घटना से पत्नी समेत मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह घर का इकलौता लड़का था. लोगों ने बताया कि मृतक ने किसी बैंक से लोन लिया था, जो चुका नहीं कर पा रहा था. जिससे वह मानसिक तनाव में था.पुलिस ने थाना में यूडी कांड दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें