
धनबाद के पहले एट लेन सड़क पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सरायढेला गोल बिल्डिंग से कांको मोड़ तक के इस मार्ग पर कई स्थानों पर ईंट और पत्थर रखकर बाइक सवार एक लेन से दूसरी लेन में जाते हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने अवैध कट बना लिये हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं. बावजूद इसके, जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे इस मार्ग पर चलना सभी वाहनों के लिए खतरनाक होता जा रहा है.
अवैध कट और ईंट-पत्थर के सहारे लेन क्रॉसिंग :
सोमवार को एट लेन पर अलग-अलग स्थानों पर अवैध कट और ईंट-पत्थरों के सहारे लेन पार करने के दृश्य देखने को मिले. राजा तालाब के पास एक बाइक सवार सड़क पर रखे पत्थरों की मदद से दूसरी लेन में गया, जिससे सामने से आ रही कार को अचानक दिशा बदलनी पड़ी. इसी तरह, मेमको मोड़ तक कई स्थानों पर लोग अवैध कट और पत्थरों के सहारे लेन पार करते दिखे.अचानक गाड़ी आने से होती हैं दुर्घटनाएं :
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनभर इस तरह वाहन चालक लेन बदलते रहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं. कई बार दूसरी लेन में पहुंचने के बाद वाहन चालक रॉन्ग साइड चलने लगते हैं, जिससे सही दिशा में आ रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिलता और सड़क हादसे हो जाते हैं.प्रशासन की लापरवाही :
अवैध कट और ईंट-पत्थर के जरिए लेन पार करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. यदि जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह मार्ग और अधिक खतरनाक हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है