
धनबाद पुलिस ने होली के दौरान शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील लोगों से की है. इसमें कहा गया है कि पारंपरिक लोक संगीत के गायन में अश्लील तथा किसी को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग ना करें, जुमा का नमाज आपसी भाईचारे व सामंजस्य से अदा करें. एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें. होली के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्णत: रोक है. हिंसक घटना, दुर्घटना, असामाजिक गतिविधियों, भड़काऊ संदेश व वीडियो तस्वीर पोस्ट करने वालों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 03262311217 अथवा डायल 112 पर संपर्क कर सूचना साझा करें. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी. किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो व आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर ना करें, साथ ही किसी प्रकार के तथ्यहीन अफवाह पर भी ध्यान ना दें. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट पर अफवाह फैलाना कानूनन अपराध है. सोशल मीडिया पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है. अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है