चांडिल. बाल कल्याण समिति युवा संस्था, डालसा, चाइल्ड हेल्प लाइन और चांडिल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान चांडिल प्रखंड के गैराज व अन्य संस्थानों में छापामारी कर चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया. शहरबेड़ा चांडिल गोलचक्कर के पास ट्रक गैराज में 13 वर्ष का बच्चा, अमर ऑटो से 13 वर्ष का बच्चा, नीमडीह के रघुनाथपुर में मोटर साइकिल गैराज से दो बच्चे को रेस्क्यू कर उनके मां-पिता व अभिभावक को सौंपा गया. इस दौरान टीम ने संस्थानों के संचालक को कड़ी चेतावनी दी.
संबंधित खबर
और खबरें