
बोकारो में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गये झारखंड ग्रामीण बैंक धनबाद के रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी उर्फ धनंजय कुमार चौधरी को सीबीआइ ने गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बुधवार को सीबीआइ ने आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया था. इस संबंध में रोशन लाल अग्रवाल ने 28 फरवरी 2025 को शिकायत की थी. बताया था कि उसने नीलामी में 1.29 लाख रुपये में ट्रैक्टर खरीदा था. इसे देने के एवज में उससे घूस मांगा जा रहा है. इसके बाद सीबीआइ की टीम ने सात मार्च को जांच की और घटना को सत्य पाया. सीबीआइ ने 25 मार्च को धनराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 26 मार्च को बोकारो पहुंची.
क्या है मामला :
धनराज धनबाद के भूली निवासी रोशन लाल अग्रवाल से नीलामी में खरीदे गये ट्रैक्टर को देने के लिए 15 हजार रुपये घूस ले रहा था. इस दौरान सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया और बाद में धनराज को छुड़ाने के लिए मारपीट की घटना हुई, लेकिन उसके बाद भी टीम धनराज को गिरफ्तार कर धनबाद ले आयी और उसे कोर्ट में पेश किया गया.इन नंबरों पर कर सकते हैं घूसखोरी की शिकायत
केंद्र सरकार, पीएसयू, बैंक आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर आप सीबीआइ धनबाद को शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए टेलीफोन नंबर 0326-2204455 या मोबाइल नंबर 8987790840 पर कॉल करके पुलिस अधीक्षक सीबीआइ को बता सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है