Bokaro News : नौकरी दिलाने के नाम पर 24 हजार रुपये ठगी का आरोप

Bokaro News : मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By MANOJ KUMAR | March 28, 2025 1:31 AM
an image

Bokaro News : ओएनजीसी में नौकरी लगाने के नाम पर सियारी पंचायत के रविदास टोला निवासी अजय रविदास से 24 हजार रुपये ठगने का आरोप सियारी पंचायत के मुखिया रामबृक्ष मुर्मू ने प्रखंड अंतर्गत साड़म के मेहबूब अंसारी पर लगाया है. इस संबंध में मुखिया ने मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है. मुखिया ने पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त बोकारो, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सहित ओएनजीसी परिसंपत्ति प्रबंधक को भी प्रेषित किया है. मुखिया श्री मुर्मू ने बताया कि इस संबंध में सियारी पंचायत के रविदास टोला निवासी अजय रविदास ने उनसे मेहबूब अंसारी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जब उन्होंने मामले की छानबीन की तो आरोप सही पाया. मुखिया ने बताया कि अजय रविदास बेरोजगार युवक है, जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. उन्होंने बताया कि मेहबूब अंसारी को पैसा दिए पांच वर्ष हो गये इस दौरान अजय को ओएनजीसी में न नौकरी मिली और न ही उसका पैसा वापस मिला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version