
गुमला. प्रेस क्लब गुमला ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में रक्तदान कैंप लगाया. इसमें पत्रकार, डॉक्टर, समाजसेवी व व्यापारियों ने कैंप में पहुंच कर रक्तदान किया. मौके पर 22 लोगों ने रक्तदान कर खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभायी. रक्तदान कैंप का शुभारंभ सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक सुनील राम ने किया. सबसे पहले डॉक्टर अमित नितेश ने रक्तदान किया. इसके बाद प्रेस क्लब गुमला के कार्यकारी अध्यक्ष अफताब अंजुम, महासचिव दुर्जय पासवान व सदस्य अंकित विश्वकर्मा ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले अन्य लोगों में पंकज साहू, नवल किशोर अग्रवाल, अनिल उरांव, सौरभ विश्वकर्मा, संजय कुमार पांडेय, विजय कुमार साहू, मनदीप टोप्पो, मनोज भगत, आदित्य खेरवापर, राजेश नायक, सुकरा खड़िया, लक्ष्मण उरांव, प्रत्युष कुमार, संतोष चीक बड़ाइक, सुनील बाड़ा, कलेश उरांव, शुभम सिंह समेत 22 लोग शामिल हैं. रक्तदान कैंप में ब्लड सेंटर के टेक्नीशियन राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभायी. डीएस डॉ सुनील राम ने कहा है कि प्रेस क्लब ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है. अफताब अंजुम ने कहा कि प्रेस क्लब आने वाले समय में लोगों की जरूरतों को देखते हुए कई सामाजिक कार्य करने की योजना बनायी है. दुर्जय पासवान ने कहा है कि प्रेस क्लब के माध्यम से हर छह सात माह में एक बार कैंप लगा कर रक्तदान किया जाता है. इतना ही नहीं खेल को बढ़ावा देने, नशापान, सड़क सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी प्रेस क्लब लगातार जनआंदोलन के रूप में काम करते आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है