Chaibasa News : जेएलएन कॉलेज में 8 प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं, 4894 विद्यार्थियों का भविष्य संकट में
चक्रधरपुर शहर का एकमात्र डिग्री कॉलेज जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. मात्र 7 शिक्षकों के भरोसे 4894 विद्यार्थी का भविष्य है. कॉलेज में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, उर्दू, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हो, और कुड़माली सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं है.
By AKASH | June 25, 2025 11:02 PM
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर का एकमात्र डिग्री कॉलेज जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. मात्र 7 शिक्षकों के भरोसे 4894 विद्यार्थी का भविष्य है. कॉलेज में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, उर्दू, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हो, और कुड़माली सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं है. इन आठ विषयों में शिक्षक नहीं रहने से अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है. सरकारी डिग्री कॉलेज होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी यहां यूजी और पीजी पढ़ाई करते हैं. लेकिन कॉलेज में शिक्षकों की कमी होने से विद्यार्थियों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. यूजी (स्नातक) सत्र 2021-22 में 5343, सत्र 2020-21 में 4822, सत्र 2019-20 में 5556, सत्र 2019-19 में 3981 विद्यार्थी पास करके निकल चुके हैं. जबकि चालू सत्र 2022-23 में 4894 विद्यार्थी अध्ययनरत है. इसी तरह पीजी (स्नाकोत्तर) सत्र 2024-26 के हिंदी में 108, इतिहास में 105, इकोनॉमिक्स में 42, पॉलिटिकल साइंस में 59, एकाउंट्स में 56 कुल 370 विद्यार्थी अध्ययनरत है. प्रमुख सब्जेक्ट में शिक्षकों की कमी होने से इन सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है.
कॉलेज में 7 रेगुलर और 7 नन टीचिंग स्टाफ कार्यरत
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सात रेगुलर शिक्षक और सात नन टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं. इसके अलावा दो वोकेशनल शिक्षक, तीन गेस्ट फैकल्टी शिक्षक, 12 आउटसोर्सिंग स्टाफ हैं. इनमें डॉक्टर श्रीनिवास कुमार प्रिंसिपल सह हिंदी के शिक्षक हैं. जबकि डॉक्टर हरहर प्रधान व प्रोफेसर संजय कुमार बारिक ओड़िया, प्रोफेसर आदित्य कुमार दर्शनशास्त्र, प्रोफेसर मोहम्मद नज़रुल इस्लाम केमिस्ट्री, प्रोफेसर शाश्वती कुमारी कॉमर्स और प्रोफेसर मरियनला हांसदा इतिहास सब्जेक्ट के शिक्षक हैं. जबकि पंकज कुमार प्रधान प्रधान लिपिक, काकुली षाड़ंगी अकाउंटेंट, विनोद प्रसाद, सुनील सहर, सीनीकुई हेंब्रम, दीपक कुमार महतो, मंगल नायक आदेशपाल के रूप में कार्यरत है. वोकेशनल टीचर में सुजीत कुमार मिश्रा और एसपी रावत हैं. गैस फैकल्टी शिक्षक में रेणुका मुर्मू, राजेश कुमार यादव और मालती हैं. वहीं आउटसोर्सिंग स्टाफ में कृष्णा बहादुर, सनातन महतो, विकास मंडल, नारायण प्रधान, अशोक कुमार सिंहदेव, सोनी मुखी, पवन महतो, धीरज चौधरी, विजय बहादुर, योगेंद्र मारला, चांदनी महतो, अमर कांडेयांग कार्यरत है.
आठ विषयों में नहीं हैं शिक्षक, विवि से मांग की गयी : प्रिंसिपल
जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर श्रीनिवास कुमार ने कहा कि मात्र 7 शिक्षकों में कॉलेज को संचालित करना कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, उर्दू, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हो, और कुड़माली विषय में शिक्षक नहीं है. इन सभी शिक्षकों की व्यवस्था को लेकर 24 जून 2025 को कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है. इससे पहले भी स्टाफ कमी को लेकर कई बार विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .