Home झारखण्ड गुमला लौवाकेरा भरनी पुल के गार्डवाल व सड़क में पड़ी दरार

लौवाकेरा भरनी पुल के गार्डवाल व सड़क में पड़ी दरार

0
लौवाकेरा भरनी पुल के गार्डवाल व सड़क में पड़ी दरार

पालकोट.

प्रखंड की नाथपुर पंचायत स्थित लौवाकेरा गांव के समीप भरनी नदी में करोड़ों रुपये से विधायक मद से निर्मित पुल के दोनों भाग में गार्डवाल में पहली बारिश में दरार पड़ गयी है और सड़क भी टूटने लगी है. सबसे बड़ी बात है कि संवेदक द्वारा पुल निर्माण तो कर दिया गया. लेकिन न ही अभी तक हैंडओवर किया गया है और न ही क्षेत्र के विधायक द्वारा पुल का उद्घाटन किया गया है. पहली बरसात में पुल के दोनों साइड में गार्डवाल में दरार पड़ गयी. इसके अलावा पुल के समीप बीच में कालीकरण पथ पर भी दरार हो गया. बताते चलें कि भरनी नदी के समीप में आरसी मवि लौवाकेरा व संत पीटर उवि लौवाकेरा है. इसमें पुल नहीं होने से विद्यालय के बच्चे बरसात के दिनों में भरनी नदी में जान जोखिम डाल कर नदी पार कर विद्यालय आते थे, जिसे प्रभात खबर ने प्राथमिकता से खबर छापने के बाद दूसरे दिन सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूषण बड़ा लौवाकेरा गांव स्थित भरनी नदी का निरीक्षण करते हुए अपनी मद से पुल निर्माण शुरू कराये. पुल बनने से विद्यालय के बच्चे के साथ पड़ोस गांव टेंगरिया, करंजटोली, ठिभू टोली, खिजूरटोली, चैनपुर, कैंबा, नवाटोली के अलावा बागेसेरा पंचायत के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को बसिया अनुमंडल आवागमन में सुविधा हुई है. अगर इसे जल्द मरम्मत नहीं की गयी, तो पूरी सड़क खत्म हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version