सतगावां. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की सुबह सर्पदंश से घायल एक वृद्धा की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार नावाडीह निवासी रुक्मिणी देवी (60) को सोमवार की सुबह विषैला सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में परिजन वृद्धा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचे, लेकिन केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं थे. समय पर इलाज नहीं होने से वृद्धा की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार डॉक्टर वहां रहते, तो वृद्धा की जान बच सकती थी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, ग्रामीण अखिलेश कुमार, पिंटू कुमार आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टरों को उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. वहीं लापरवाही बरतनेवाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी ने बताया कि ड्यूटी उनकी थी, लेकिन कोर्ट में गवाही थी. उनकी अनुपस्थिति में डॉ सिरिन बानो ड्यूटी में थी.
संबंधित खबर
और खबरें