
गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक हुई. बैठक में जिला भू-अर्जन कार्यालय, गुमला द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी. जिले में अभी एनएच से संबंधित चार योजनाएं व राजकीय राजमार्ग से संबंधित 11 योजनाएं संचालित हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं में एनएच-23 पलमा-गुमला पथ चौड़ीकरण योजना, एनएच-143डी जमटोली, रांची, संबलपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, भारत माला परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व झारखंड बॉर्डर से गुमला तक एनएच-43 का निर्माण कार्य तथा रायडीह व गुमला मार्ग पर गुमला बाइपास सड़क निर्माण योजना शामिल हैं. राजकीय राजमार्ग योजनाओं में कोनसा से बकसपुर, पुत्रीटोली से डोलंगसेरा, सिसई से लापुंग व डोड़मा, कोचेडेगा से रामरेखा, रोकेडेगा से बिलिंगबीरा, टकरमा से ससिया, रामपुर से कदमडीह-, टांगरटोली, कुरकुरा, तेतरटोली, मांझाटोली से चैनपुर व डुमरी एवं भीखमपुर से जारी, मेराल मार्ग, सिसई व बसिया पथ, गुमला से बांसडीह व कांसीर मार्ग तथा डुमरी से बड़ाकटरा भाया कोराकोना व छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक के मार्गों का चौड़ीकरण व मजबूती कार्य शामिल है. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी रैयतों को अविलंब भुगतान करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो कार्य अपूर्ण है या किसी कारणवश लंबित है. उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाये, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से आम जनता तक पहुंच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है