
हजारीबाग. शहर में बेतरतीब चल रहे हैं ऑटो व टोटो से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. इससे पहले परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने समाचार को संज्ञान में लिया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ट्वीट किया. इधर, जिला प्रशासन ने शनिवार को बगैर कागजात (फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस एवं पॉल्यूशन) के सड़कों पर फर्राटा दौड़ रहे 50 से अधिक ऑटो व टोटो को जब्त किया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर में सन्नाटा पसर गया. ऑटो व टोटो वाले भागते दिखे. जब्त सभी वाहनों को डीटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है. विभाग जब्त वाहन मालिकों से कागजात की मांग रहा है, कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाले ऑटो व टोटो के संचालक से जुर्माना वसूला जा रहा है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई : डीटीओ
डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने बताया कि दो दिनों बाद वसूली गयी जुर्माना राशि का आंकड़ा जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऑटो व टोटो चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से रोजाना शहर के मुख्य चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बन रही है. दिन प्रतिदिन शहरी क्षेत्र और इसके आसपास ऑटो व टोटो की संख्या काफी बढ़ी है. इनमें अधिकांश के पास गाड़ी का आवश्यक कागजात (फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस एवं पॉल्यूशन) नहीं है. इसके अलावा कई के कागजात अपडेट नहीं हैं. रोजी रोजगार का साधन बनाकर कई कम उम्र के लड़के जैसे-तैसे सड़कों पर ऑटो व टोटो चला रहे हैं. अधिकांश ऑटो व टोटो चालक ने तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस नहीं लिया है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही वाहन चला रहे हैं. जबकि डीटीओ कार्यालय से तीन पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) जारी किया जा रहा है. परिवहन से जुड़े रोड सेफ्टी टीम के सदस्य प्रतिदिन ऑटो व टोटो चालकों को तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. डीटीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बगैर कागजात के बेतरतीब तरीके से चल रहे ऑटो व टोटो की धर पकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है