चास, चास-बोकारो के श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि व मंगलकामना के लिए शनिवार को उपवास रखा व मांं विपदतारिणी की धूमधाम से पूजा की. पूजा को लेकर मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जमा होने लगी थी. महिलाओं ने 13 प्रकार के फल, फूल व मिठाइयों का भोग लगाकर मां की आराधना की और परिवार की खुशहाली की कामना की. चास पुराना बाजार स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, बड़ा दुर्गा मंदिर, सेक्टर आठ स्थित काली बाड़ी, महावीर चौक स्थित सार्वजनिक काली मंदिर, जोधाडीह मोड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित कालापत्थर, पुपुनकी, बाधाडीह, चौरा, तेलीडीह सहित अन्य जगहों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की. माताओं ने अपने पुत्रों को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया. पूजा को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में खास उत्साह रहता है. इधर, सुबह से चास बाजार में पूजन सामग्री खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी रही. पूजा के दौरान सड़क पर लगी भीड़ के कारण महावीर चौक से चेकपोस्ट तक आवागमन ठप हो गया था. पंडित बुद्धेश्वर घोषाल ने कहा कि देवी विपदतारिणी का पूजा संकटों से मुक्ति के लिए किया जाता है. सभी माताओं के मंदिर में भक्तों ने पूजा कर मां दुर्गा का रूप देवी विपदतारिणी से सुख समृद्धि की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें