Bokaro News : महिलाओं ने मां से की सुख व समृद्धि की कामना

Bokaro News : जिलेभर में जगह-जगह श्रद्धा पूर्वक हुई मां विपदतारिणी की पूजा, चास पुराना बाजार स्थित मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 28, 2025 11:20 PM
an image

चास, चास-बोकारो के श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि व मंगलकामना के लिए शनिवार को उपवास रखा व मांं विपदतारिणी की धूमधाम से पूजा की. पूजा को लेकर मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जमा होने लगी थी. महिलाओं ने 13 प्रकार के फल, फूल व मिठाइयों का भोग लगाकर मां की आराधना की और परिवार की खुशहाली की कामना की. चास पुराना बाजार स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, बड़ा दुर्गा मंदिर, सेक्टर आठ स्थित काली बाड़ी, महावीर चौक स्थित सार्वजनिक काली मंदिर, जोधाडीह मोड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित कालापत्थर, पुपुनकी, बाधाडीह, चौरा, तेलीडीह सहित अन्य जगहों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की. माताओं ने अपने पुत्रों को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया. पूजा को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में खास उत्साह रहता है. इधर, सुबह से चास बाजार में पूजन सामग्री खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी रही. पूजा के दौरान सड़क पर लगी भीड़ के कारण महावीर चौक से चेकपोस्ट तक आवागमन ठप हो गया था. पंडित बुद्धेश्वर घोषाल ने कहा कि देवी विपदतारिणी का पूजा संकटों से मुक्ति के लिए किया जाता है. सभी माताओं के मंदिर में भक्तों ने पूजा कर मां दुर्गा का रूप देवी विपदतारिणी से सुख समृद्धि की कामना की.

तलगड़िया, तलगड़िया के विभिन्न मंदिरों में मां विपदतारिणी की पूजा श्रद्धा व उत्साह के साथ की गयी. बाटबिनोर, तलगड़िया, पंचवटी धाम उसरडीह, काली मंदिर तिवारीडीह समेत विभिन्न गांवों के मां दुर्गा व मां काली की मंदिरों में महिलाओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान 13 प्रकार के फल, मिष्ठान आदि प्रसाद चढ़ाया गया. महिलाओं ने हाथ में लाल धागे बांधा, जो विपदाओं से सुरक्षा का प्रतीक है. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

पिंड्राजोरा : महिलाओं ने सुनी कथा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version