जारी. परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के गृह प्रखंड में अस्पताल तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. इस कारण बरसात में मरीज गिरते पड़ते अस्पताल पहुंचते हैं. ज्ञात हो कि जारी प्रखंड वासियों को लंबे अरसे से मांग के बाद अस्पताल बना है. लेकिन अस्पताल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क की मांगें अब भी पूरी नहीं हो पायी है. प्रखंड के ग्रामीण जितेंद्र सिंह, आदित्य गिरी, मैनेजर भारती, नंद किशोर नंद, पांडु यादव, वीरेंद्र दास, आलम खान, राजू बेक समेत अन्य लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल जाने वाली सड़क कच्ची है और बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. सड़क में दो पहिया वाहन तो दूर, पैदल तक चलना मुश्किल हो जाता है. बरसात में देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क नहीं खेत है. इससे प्रखंड वासियों समेत मरीजों को आने-जाने में परेशानी होती है. बारिश के मौसम में कीचड़ व जलजमाव के कारण सड़क और भी बद से बदतर हो जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल तक पक्की सड़क का निर्माण हो.प्रखंड के जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कई जिला उपायुक्तों से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है