सिक्स लेन हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, हर संभव मदद का दिया भरोसा

नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की शाम राघोपुर पहुंचे. यहां पर इन्होंने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर हुए सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मुलाकात की.

By AMLESH PRASAD | June 27, 2025 10:19 PM
feature

राघोपुर. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की शाम राघोपुर पहुंचे. यहां पर इन्होंने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर हुए सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने परिजनों को सांत्वना दी. तेजस्वी यादव के साथ महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन और पूर्व मंत्री रामानंद यादव राघोपुर के जफराबाद डीह गांव पहुंचे. यहां झीमी लाल राय के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव जठुली भी गए यहां भी मृत युवक के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. मालूम हो कि बीते 25 जून की शाम कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 15 के निकट दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत हो गई थी. जबकि बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए थे. घायलों का इलाज पटना में चल रहा है. हादसे में जफराबाद डीह निवासी झीमी लाल राय के पुत्र बिट्टू कुमार एवं पटना जिले के जेठुली गांव निवासी वकील साह के पुत्र बबलू साह की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को तेजस्वी यादव जफराबाद डीह गांव पहुंच कर झीमी लाल राय से मुलाकात कर ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन प्रसाद, चंदन चौधरी, युवा राजद नेता राजकुमार, दीपक कुमार, अवधेश राय, दिनेश राय, देवव्रत राय, नामधारी राय और इं अमर आलोक सहित कई स्थानीय राजद नेता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version