अभाविप के संयोजक ने थाना प्रभारी का किया स्वागत

जामताड़ा. अभाविप जामताड़ा का एक शिष्टमंडल जामताड़ा थाने में नवपदस्थापित थाना प्रभारी संतोष सिंह का स्वागत मां चंचला की तस्वीर सप्रेम भेंट कर किया.

By UMESH KUMAR | June 3, 2025 8:43 PM

जामताड़ा. अभाविप जामताड़ा का एक शिष्टमंडल जामताड़ा थाने में नवपदस्थापित थाना प्रभारी संतोष सिंह का स्वागत मां चंचला की तस्वीर सप्रेम भेंट कर किया. अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक आकाश साव ने बताया कि नये थाना प्रभारी लोगों के हित में कार्य करेंगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे. इसी अपेक्षा के साथ उनके साथ शिष्टाचार मुलाकात की गयी. मौके पर थाना प्रभारी ने भी अभाविप के प्रतिनिधिमंडल का आभार जताया. कहा कि लोगों की सेवा के लिए वह तत्पर थे, हैं और हमेशा रहेंगे. मौके पर जिला संयोजक चंदन रजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मंडल, नगर मंत्री प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article