बकरीद पर अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी

जामताड़ा. जिले में बकरीद की तैयारी को लेकर एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.

By UMESH KUMAR | June 4, 2025 7:49 PM

– एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ की बैठक संवाददाता, जामताड़ा. जिले में बकरीद की तैयारी को लेकर एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में जितने भी संवेदनशील जगह है, उसे चिह्नित करें और पुलिस उन सभी जगहों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे. सोशल मीडिया जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की उन्माद एवं अशांति फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि जामताड़ा जिले में 250 से भी अधिक असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है, जिस पर कभी भी गाज गिर सकती है. एसपी ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने पर उन्हें किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. जामताड़ा में बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. कहा कि किसी की भी भावना के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. सोशल मीडिया पर कोई भी किसी भी प्रकार का पोस्ट करता है तो उसकी जवाबदेही खुद उसकी होगी. इसलिए किसी भी प्रकार का भड़काऊ या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट नहीं करें. मौके पर जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर राजेश मंडल, रवींद्रनाथ यादव, सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित मौजूद अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article