जामताड़ा रेलवे ओवरब्रिज पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
जामताड़ा. रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
जामताड़ा. रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कुछ समय पहले हुई है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिचित या परिजन के लापता होने की सूचना से मेल खाता है, तो तुरंत जामताड़ा थाने से संपर्क करें ताकि शव की पहचान सुनिश्चित हो सके. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों से भी गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है