Home झारखण्ड जामताड़ा फतेहपुर के किसानों के लिए उन्नत किस्म का धान बीज अनुदान पर उपलब्ध

फतेहपुर के किसानों के लिए उन्नत किस्म का धान बीज अनुदान पर उपलब्ध

0
फतेहपुर के किसानों के लिए उन्नत किस्म का धान बीज अनुदान पर उपलब्ध

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी है. खरीफ मौसम की खेती को लेकर प्रखंड में उन्नत किस्म के धान बीज की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुईदास ने बताया कि डुमरिया लैम्पस में 100 क्विंटल और खमारबाद लैम्प्स में 50 क्विंटल एमटीयू-7029 सवर्ण धान बीज उपलब्ध कराया गया है. किसानों को यह बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है, जिससे प्रति किलो का मूल्य मात्र 19.50 रुपये पड़ रहा है. बीज के एक पैकेट में 25 किलो धान है. बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ लैम्प्स में उपस्थित होना अनिवार्य है. सरकार की इस पहल से छोटे और मध्यम किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे. वहीं बाजार में उपलब्ध अन्य उन्नत किस्मों के धान बीज की कीमत काफी अधिक है. उदाहरण स्वरूप माली पान किस्म 60 से 62 रुपये प्रति किलो, गिरिराज 50 रुपये, सोफ्ला 48 रुपये और मुक्त धान 46 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. ऐसे में सरकारी अनुदान पर उपलब्ध एमटीयू-7029 किस्म किसानों के लिए किफायती और लाभकारी विकल्प साबित हो रही है. प्रखंड कृषि कार्यालय ने किसानों से अपील है कि वे समय पर बीज प्राप्त कर खेती की तैयारी करें, ताकि अधिक उत्पादन और बेहतर आमदनी सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version