खूंटी. चाईबासा पुलिस और खूंटी जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार की सुबह अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा पंचायत अंतर्गत बानामगड़ा जंगल से 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया गया. प्रत्येक विस्फोटक का वजन करीब तीन किलोग्राम है. पुलिस ने बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि चाईबासा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. जिसमें बम बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह बम को प्लांट कर लगाया गया था. पुलिस ने किसी बड़ी घटना से पूर्व बंद को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. अभियान में चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ, जगुआर और बम निरोधक दस्ता शामिल थे. एसपी ने बताया कि बम के बरामद होने को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है.
संबंधित खबर
और खबरें