अड़की के बानामगड़ा जंगल से 18 आईईडी बम बरामद

अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा पंचायत अंतर्गत बानामगड़ा जंगल से 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 9, 2025 6:48 PM
an image

खूंटी. चाईबासा पुलिस और खूंटी जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार की सुबह अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा पंचायत अंतर्गत बानामगड़ा जंगल से 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया गया. प्रत्येक विस्फोटक का वजन करीब तीन किलोग्राम है. पुलिस ने बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि चाईबासा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. जिसमें बम बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह बम को प्लांट कर लगाया गया था. पुलिस ने किसी बड़ी घटना से पूर्व बंद को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. अभियान में चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ, जगुआर और बम निरोधक दस्ता शामिल थे. एसपी ने बताया कि बम के बरामद होने को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है.

नक्सलियों के उपस्थित होने की थी सूचना

जानकारी के अनुसार चाईबासा जिला अंतर्गत तथा खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के शीर्ष नेता के भ्रमणशील होने की सूचना थी. सूचना के अनुसार माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा, जयकांत, रामा मुंडा सहित अन्य नक्सली भ्रमणशील है. इसी के तहत चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि खूंटी और चाईबासा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में बम प्लांट किया गया है.

प्रत्येक विस्फोटक का वजन करीब तीन किलोग्राम है

चाईबासा पुलिस को मिली सूचना पर चलाया गया अभियानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version