महिला वार्षिक सम्मेलन व महिला पादरियों का 25वां वार्षिक जुबली समारोह

पास्टोरेट रांची पेरिस बी झारखंड ने उत्तरी पश्चिमी डायोसिस महिला वार्षिक सम्मेलन और महिला पादरियों का 25वां वार्षिक जुबली समारोह

By CHANDAN KUMAR | May 23, 2025 8:09 PM
feature

कर्रा.

प्रखंड के जीइएल चियूर चर्च में शुक्रवार को पास्टोरेट रांची पेरिस बी झारखंड ने उत्तरी पश्चिमी डायोसिस महिला वार्षिक सम्मेलन और महिला पादरियों का 25वां वार्षिक जुबली समारोह का आयोजन किया. जिसमें कलीसिया के प्रधान मोडरेटर ने कहा कि परमेश्वर हमें पाप नरक व हर बुराई से छुटकारा देकर जीवन को बदलकर नया जीवन देता है. जिससे कलीसिया सम्मान का आत्मिक, धार्मिक, नैतिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान होता है. जीइएल चर्च कलीसिया महिला संघ का प्रतिनिधित्व करनेवाली सचिव रेव्ह सोसीरीता कंडुलना ने कलीसिया और समाज में महिलाओं की स्थिति तथा योगदान के बीच में सकारात्मक पहलुओं को फोकस किया. बिशप एन डब्ल्यू ने कहा कि परमेश्वर हमें हर परिस्थिति में संभालता व जीवन देता है. इस अवसर पर केक काटा गया और मोमबत्ती जलायी गयी. मौके पर मोडरेटर बिशप राइट रेव्ह मार्शल केरकेट्टा, अनमोल कुल्लू, पहली महिला पादरी रेव्ह अशीषन कंडुलना, चियूर पास्टोरेट चेयरमैन रेव्ह ख्रिस्ती मंगल टूटी सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version