खूंटी. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को कल्याण विभाग के द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना वर्ष 2025-26 के लिए जिला स्तरीय साइकिल वितरण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आर रॉनिटा ने की. बैठक में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण से संबंधित विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर समिति द्वारा सभी प्राप्त सूची को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया. जिसके तहत कुल 4493 छात्र-छात्राओं को योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा. जिसमें 2182 बालक और 2311 बालिकाएं शामिल हैं. उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना एवं ड्रॉपआउट दर को कम करना है. उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ साइकिल का वितरण करने के लिए कहा. वहीं छूट गये योग्य बच्चों को भी लाभान्वित करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें