55 युवाओं को दुबई की कंपनी में मिली नियुक्ति

कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त 55 युवाओं को दुबई की प्रतिष्ठित शोभा कंपनी में टाइल्स मेसन के पद पर नौकरी मिली है.

By CHANDAN KUMAR | June 28, 2025 6:56 PM
an image

खूंटी. खूंटी के तोरपा में कल्याण विभाग की पहल पर प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त 55 युवाओं को दुबई की प्रतिष्ठित शोभा कंपनी में टाइल्स मेसन के पद पर नौकरी मिली है. इन युवाओं को उपायुक्त आर रॉनिटा ने शनिवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कल्याण गुरुकुल में संचालित प्रशिक्षण के बैच संख्या 81 और 82 के इन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मिलने से न केवल उनका भविष्य संवरेगा, बल्कि अन्य युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता भी खुलेगा. मौके पर उपायुक्त आर रॉनिटा ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता युवाओं की कड़ी मेहनत, लगन और कल्याण गुरुकुल में मिले गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है. यह पल खूंटी के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन चाहती है कि यहां के और भी युवा इस तरह के अवसरों का लाभ उठायें और आत्मनिर्भर बनें. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, आईटीडीए के परियोजना निदेशक एएस कच्छप, शोभा इंटरनेशनल दुबई के सुपरवाइज़र छोटू राम, प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती, ऑपरेशनल हेड रविश वासन, एसोसिएट एरिया मैनेजर चंदन कुमार, गौतम पांडेय, प्रशिक्षक मो कलाम सहित सहित अन्य उपस्थित थे.

उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्रB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version