राष्ट्रीय लोक अदालत में 6177 मामलों का निष्पादन

सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | May 10, 2025 5:00 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अदालत में कुल 6177 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं एक करोड़, 63 लाख, 75 हजार, 997 रुपये की राशि का समायोजन किया गया. निष्पादित मामलों में कुल 421 वाद न्यायालय में लंबित मामले निष्पादित हुए. इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार ने कहा कि यह वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है. लोक अदालत में लंबित वादों के दोनों पक्षों के बीच जीत होती है. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ माध्यम है. जिसमें लोग अपना सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन करा सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेच में अपर जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और शशि कला कुमारी, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अधिवक्ता मदन मोहन राम और कविता कुमारी, तृतीय बेंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, अधिवक्ता आशीष कुमार और सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा, अधिवक्ता मिलन कुमार दास और जुनूल होरो, पंचम बेंच में अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक और रूबी कुमारी उपस्थित रहे. छठा बेंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्षा रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय और सदस्य राधा रानी उपस्थित रहे. लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सभी सुलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, मोटरयान दुर्घटना, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग और उत्पाद विभागों के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए. जिसमें बड़ी संख्या में वादकारियों, अधिवक्तागण व पीएलवी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version