नये साल में बनकर तैयार हुआ 30 बेड का आधुनिक रेफरल अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तोरपा को नये साल पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अस्पताल भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:16 PM
an image

पुराने रेफरल अस्पताल को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तोरपा को नये साल पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अस्पताल भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस होगा. रेफरल अस्पताल का भवन लगभग बनकर तैयार है. मार्च तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिये जायेंगे. रेफरल अस्पताल परिसर में बन रहे इस अस्पताल में 30 बेड होगा. वर्तमान में रेफरल अस्पताल में भी 30 बेड का संचालन हो रहा है. अस्पताल में, 30 बिस्तरों के अलावा 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भर्ती और जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी. इसके अलावा यह अस्पताल कैंपस अग्निशमन यंत्र, ऑक्सीजन, लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. भवन का निर्माण भी आधुनिक मानकों के आधार पर किया गया है. इस अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क दवाओं के साथ-साथ जांच पर विशेष छूट मिलेगी.

मरीजों के अनुसार होगी ओपीडी की व्यवस्था

नया अस्पताल में मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि इस नये भवन में महिला रोगियों, बच्चों और सामान्य मरीजों का अलग-अलग ओपीडी कक्ष होगा. वार्ड में सभी बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में केंद्रीकृत रूप से ऑक्सीजन का सेटअप रहेगा ताकि मरीजों को दिक्कत ना हो.

जांच घर स्थापित होगा :

क्या कहते हैं लोग

संतोष जायसवाल :

धर्मेंद्र कुमार

:

धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की मुख्य आवश्यकता में है. नया अस्पताल में ससमय लोगों को सुविधा मिले यह अच्छी बात है.

प्रदीप केशरी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version