कर्रा. कर्रा प्रखंड की कुदलुम पंचायत अंतर्गत दिगादोन गांव में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से किसान थॉमस टोप्पो के बैल की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान थॉमस टोप्पो अपने बैल को चरने के लिए गांव के बगल रेलवे लाइन के पास रस्सी में बांध दिया था. बुधवार को लगभग ढाई बजे वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक बैल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी कुदलुम पंचायत के मुखिया सह जेएमएम कर्रा प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज को दी गयी. संदीप हेरेंज ने प्रशासन से किसान को मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें