तोरपा के चंद्रपुर मोड़ के पास सुबह साढ़े आठ बजे हुई दुर्घटना
अपनी बेटी का इलाज कराने रांची जा रही महिला का हाथ कटा
रांची से मनोहरपुर जा रहे कार सवार पांच लोग घायल
तोरपा-खूंटी मार्ग पर चंद्रपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह कार और यात्री बस के बीच टक्कर हो गयी. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. लगभग 24 यात्री घायल हो गये. बस पर सवार एक यात्री का हाथ कट गया. सभी घायल का तोरपा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया. घटना सुबह साढ़े आठ बजे हुई. फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस एक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर के बाद पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30), अकबर अंसारी (23), साहिल अंसारी (16), शाहबाज अंसारी (19), शेखराजू (40) घायल हो गये. कार सवार सभी रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.
ये हुए घायल :
शबनम तोपनो का हाथ कट गया :
दुर्घटना में बस पर सवार तोरपा के अम्मा बनइटोली निवासी शबनम तोपनो (44) का हाथ कट गया. हाथ कटकर बस में ही रहा गया. वह अपनी बेटी अलिसा तोपनो का इलाज कराने रांची जा रही थी. शबनम का इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया. वहां से रिम्स भेज दिया गया. इस घटना में अलिसा को भी चोटें आयी है. तोरपा के कमड़ा निवासी पारा शिक्षक परीक्षा देने जा रही थी. वह भी इस घटना में घायल हो गयी.विधायक ने घायलों की मदद की :
घायलों को देखने पहुंचे डीसी :
डीसी लोकेश मिश्र बस दुर्घटना में हुए घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और डॉक्टरों को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
अपनी बेटी का इलाज कराने रांची जा रही महिला का हाथ कटा
रांची से मनोहरपुर जा रहे कार सवार पांच लोग घायल
तोरपा-खूंटी मार्ग पर चंद्रपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह कार और यात्री बस के बीच टक्कर हो गयी. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. लगभग 24 यात्री घायल हो गये. बस पर सवार एक यात्री का हाथ कट गया. सभी घायल का तोरपा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया. घटना सुबह साढ़े आठ बजे हुई. फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस एक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर के बाद पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30), अकबर अंसारी (23), साहिल अंसारी (16), शाहबाज अंसारी (19), शेखराजू (40) घायल हो गये. कार सवार सभी रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.
ये हुए घायल :
शबनम तोपनो का हाथ कट गया :
दुर्घटना में बस पर सवार तोरपा के अम्मा बनइटोली निवासी शबनम तोपनो (44) का हाथ कट गया. हाथ कटकर बस में ही रहा गया. वह अपनी बेटी अलिसा तोपनो का इलाज कराने रांची जा रही थी. शबनम का इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया. वहां से रिम्स भेज दिया गया. इस घटना में अलिसा को भी चोटें आयी है. तोरपा के कमड़ा निवासी पारा शिक्षक परीक्षा देने जा रही थी. वह भी इस घटना में घायल हो गयी.विधायक ने घायलों की मदद की :
घायलों को देखने पहुंचे डीसी :
डीसी लोकेश मिश्र बस दुर्घटना में हुए घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और डॉक्टरों को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है