खूंटी के हातूदामी गांव में अवैध खनन की सूचना पर गयी थी पुलिस टीम
जेसीबी समेत पांच ट्रैक्टर जब्त, नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
पुलिस अब माफियाओं की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुटी
प्रतिनिधि, खूंटीखूंटी थाना क्षेत्र के हातूदामी गांव में अवैध रूप से बालू का उठाव किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं की ओर से धक्का-मुक्की और हमला किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त किया है. जबकि पांच ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज धान, समीर बारला, मंगल बारला, वीरेंद्र महतो और सुकरा मुंडा शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब हातूदामी स्थित नदी किनारे जेसीबी की सहायता से बालू का अवैध उठाव कर उसे ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था. पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने बालू उठाव से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गांव निवासी कांडे मुंडा के निर्देश पर यह बालू ढुलाई की जा रही थी. इसी दौरान जेसीबी चालक मोकिम खान ने पुलिस पर हमला कर दिया और उसके पिता मुस्ताक खान और भाई रमीज खान ने भी पुलिस कर्मियों को घेरकर धक्का-मुक्की की. पुलिस के विरोध करने पर तीनों आरोपी जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गये. इस दौरान कांडे मुंडा भी घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया.नामजद प्राथमिकी दर्ज :
घटना के संबंध में खूंटी थाना में कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें गिरफ्तार पांच ट्रैक्टर चालकों के अलावा मोकिम खान, रमीज खान, मुस्ताक खान और कांडे मुंडा शामिल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है