नगर भवन में पीडीएस दुकानदारों के साथ जिला स्तरीय सेमिनार सह कार्यशाला
नगर भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ जिला स्तरीय सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरुआत एसडीओ दीपेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाना सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली विक्रेता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है. आप अच्छा कार्य कर रहे है, आगे भी उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों को करें. राशन पर हम सभी निर्भर हैं. इसलिए पूरी ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ जन वितरण प्रणाली की राशन दुकान का संचालन करें. राशन दुकान को समय पर खोले और निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण करें. उन्होंने कहा कि स्मार्ट पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत खूंटी जिले से की गयी है. इससे सभी पात्र लाभुकों को राशन समय पर मिल सके. उन्होंने सभी विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे राशन वितरण में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी निभाएं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने कहा कि राशन कार्डधारकों के ई-केवाइसी को 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा करें. जिससे किसी लाभुक को राशन प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो. उन्होंने सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत 100ः लाभुकों तक सामग्री पहुंचाने पर भी जोर दिया.
राशन वितरण में पारदर्शिता बरतें डीलर
कार्यशाला में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भी अपनी समस्याओं, प्रश्नों और सुझावों को भी रखा. एसडीओ ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. उन्होंने राशन वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने का निर्देश दी. कार्यशाला में एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डधारियों को दिए जा रहे राशन वितरण को सरल तरीके से ससमय उपलब्ध कराने को लेकर जानकारी दिया गया. राशन कार्डधारकों को सुचारू रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर सभी बीएसओ और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है