तमाड़. प्रखंड के बीरडीह गांव में रविवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. करीब 12 हाथियों के झुंड ने गांव में घुस कर किसानों की फसलों को बुरी तरह रौंद डाला. हाथियों ने खासकर खेतों में लगी सब्जी की फसलों को निशाना बनाया. बीरडीह गांव निवासी जगरनाथ महतो और भीमसेन महतो के घर के समीप खेत में करीब 1.5 एकड़ में लगी बैंगन, बोदी और झिंगी की फसल को पूरी तरह रौंद डाला. वहीं अन्य किसानों के खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गईं. गांव में हाथियों के आतंक से किसान डरे हुए हैं. रातभर ग्रामीण जागते रहे और किसी तरह हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे. लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. घटना के बाद अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि या वन विभाग का पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और हाथियों से सुरक्षा की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें