समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक
समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक हुई. उपायुक्त ने जिले में अफीम की खेती के मामले में की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. वहीं, अफीम की खेती करने को लेकर प्राथमिकी और गिरफ्तारी के बारे में जाना. उन्होंने जिले में शत प्रतिशत अफीम की खेती का विनष्टीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में हो रही अवैध अफीम की खेती व मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया. वहीं, किसानों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अफीम की खेती मामले में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है. मौके पर एसपी अमन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पिछले एक महीने में अवैध रूप से खनन एवं परिवहन पर की गयी कार्रवाई का समीक्षा किया. इस अवसर पर उन्होंने अवैध रूप से होने वाले खनन के स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि टास्क फोर्स की टीम समन्वय बनाकर अवैध खनन और परिवहन के मार्ग पर निगरानी रखें. जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ व थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ विशेष छापेमारी चलायें. वहीं उपायुक्त ने समय पर स्टॉक यार्ड का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण का भी जानकारी लिया और लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहित करने के लिए कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है