जिला परिषद कार्यालय में स्थायी समिति निर्माण और विकास समिति की बैठक
जिला परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला परिषद के अंतर्गत स्थायी समिति निर्माण और विकास समिति की बैठक की गयी. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने स्वास्थ्य, उद्यान, पशुपालन, उद्योग, ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि कोरोना के संभावित संक्रमण से निपटने के लिए सदर अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. जिला परिषद के जिला अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 के दौरान कुल 34 योजनाएं संचालित की जा रही है. इनमें 16 पूर्ण, 12 प्रगतिशील व छह योजनाएं टेंडर की प्रक्रिया में हैं. जिला उद्योग केंद्र की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत जिले को 48 इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. अब तक 178 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 115 आवेदन निरस्त व 44 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 1100 सखी मंडलों का गठन किया गया है. लखपति किसान योजना के तहत करीब 24000 किसानों का चयन किया गया है.
मशरूम उत्पादन का दिया प्रशिक्षण
जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि 15 व्यक्तियों को माली प्रशिक्षण, 300 को बागवानी मित्र, 40 व्यक्तियों को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि गव्य विकास योजना के तहत प्राप्त 214 लक्ष्य में से 155 योजनाएं स्वीकृत की गयी है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है