खूंटी. फटका पंचायत के फटका, फडिंगा, सोकोतोयोर में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. इसमें मुख्य रूप से बनालता से फटका तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क कि स्थिति दयनीय है. ग्रामीणों ने कहा कि फटका और फडिंगा ग्राम को जोड़ने वाले पुल का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है. स्कूल में भी 150 बच्चों के बदले महज एक शिक्षक हैं. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. फटका, रगांटोली, मुंडा टोली, दीना टोली और पाहन टोली में पानी टंकी से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो, तोरपा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि हेलेन तिंडू ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर सुषमा भेंगरा, संदीप तिंडू, गुलशन होरो, सुमन होरो व ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें