गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगी अफीम की अवैध खेती के नुकसान

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 5:48 PM
an image

कचहरी मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम, इसबार की झांकी होगी खास

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कचहरी मैदान में होगा. इस दौरान झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, परेड समेत समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. इसबार खास होगा कि अफीम की अवैध खेती से होने वाले नुकसान और वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने से संबंधित झांकी निकाली जायेगी. इसके अलावा विकासात्मक उपलब्धियों, सड़क सुरक्षा समेत अन्य थीम पर आधारित झांकी होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी. इसमें सुबह मेन रोड खूंटी से कचहरी मैदान तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. बैठक में झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित किया गया. इसके तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8ः30 बजे उपायुक्त आवास, नौ बजे कचहरी मैदान, 10ः30 बजे समाहरणालय, 10ः55 बजे नगर पंचायत, 11ः05 बजे अनुमंडल कार्यालय, 11ः15 बजे एसडीपीओ कार्यालय, 11ः30 बजे जिला परिषद, 11ः40 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा. सभी कार्यालयों में सुबह आठ बजे से पूर्व झंडोत्तोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version