रनिया. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ प्रशांत डांग की अध्यक्षता में जल छाजन की केंद्रीय वाटरशेड डेवलपमेंट टीम के साथ बैठक की गयी. बैठक में वाटरशेड मैनेजमेंट संबंधित टीसीबी, खेती-बाड़ी, चेक डैम, सोलर लिफ्ट इरीगेशन पंपिंग सिस्टम से लोगों के बीच क्या बदलाव आया इसकी चर्चा की गयी. वहीं, जयपुर बनई, सिदम इटम, टांगरकेला खटंगा व डाहू तुम्बुकेल में आये बदलाव की जानकारी दी गयी. मौके प्रमुख नेली डहंगा, मुखिया सहित अन्य उपसिथत थे.
संबंधित खबर
और खबरें